Free blog वो होता है, जिसमे आपको एक भी पैसे खर्च करना नहिं पड़ता. आपको अगर blogging सीखना है, तो पहले आपको free से सुरु करना चाहिए. जब आप अछे से उसका concept समझ जाओ, के वो काम कैसे करता है, फिर आप उसमे invest कर सकते है.Free blog बनाने केलिए 2 popular platforms है; Blogger और WordPress.
Blog free me kaise bnaye:-
Blogger (Blogspot), Google का product है. तो उसमे account बनाने की कोई जरुरत नहिं है. अगर आपका एक gmail account है तो आप उसके जरिये उसे access कर सकते हैं. तो चलिए सुरु करते हैं.
1) अपनी computer में कोई सा भी web browser खोलिए और www.blogger.com या www.blogspot.com में जाइये.
2) यहाँ आप अपनी Gmail ID और Password देके login करें. अगर आप पहले से Google में login है, तो सायद ये आपको login केलिए न पूछे.
3) Login करने के बाद वहां आपको left side में “New Blog” के नाम से एक button मिलेगा. यहाँ click करिए.
4) आपकी browser में एक नया popup window खुलेगा, जहाँ आपको आपकी नयी blog की details डालना है.
Title: यहाँ आपके blog का नाम लिखना है.
Address: यहाँ आपको एक unique name देना है, जो पहले किसीने ना दिया हो. अगर अपना name unique है तो ये आपको बता देगा की, “This blog address is available“. एक बढ़िया नाम केलिए ये पढ़ें: Best Domain Name Selection Kaise Karen.
Template: ये आपकी blog का design होता है. मतलब आपका blog कैसे दिखेगा. आप इसको बाद में भी change कर सकते हैं.
Address: यहाँ आपको एक unique name देना है, जो पहले किसीने ना दिया हो. अगर अपना name unique है तो ये आपको बता देगा की, “This blog address is available“. एक बढ़िया नाम केलिए ये पढ़ें: Best Domain Name Selection Kaise Karen.
Template: ये आपकी blog का design होता है. मतलब आपका blog कैसे दिखेगा. आप इसको बाद में भी change कर सकते हैं.
5) सब fill-up करने के बाद “Create blog!” button पे click करिए.
अब आपका blog रेडी hओ गया है. Address field में अपने जो भी नाम दिया होगा, वो आपकी blog का address है, jaise googlechor.blogspot.com. Free blog हमेसा एक sub-domain के साथ आता है और वो है googlechor.blogspot.com. देखे, blog बनाना बहुत ही आसान है.
Aap vedio dekh kr bhi blog bna skte h
Aap vedio dekh kr bhi blog bna skte h
No comments:
Post a Comment